पती – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?पती- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।
टीचर- Date और तारीख में क्याअंतर है ?सारी Class चुपगप्पू- सर, Date में Girlfriendके साथ जाते है औरतारीख में वकील के साथ
दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं,गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं?कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते...
अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर...
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो
हँसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए!
डॉक्टर- चिंटू आपके एक्स-रे में आपकी हड्डीटूटी दिख रही है.चिंटू- चलो भगवान का शुक्र है किएक्स-रे में ही हड्डी टूटी है.अगर सच में टूट गई होती,तो मेरा काफी खर्चा हो जाता.
पप्पू एक मोबाइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया.पहले सवाल पर ही उसे वहां से भगा दिया गया.सवाल- सबसे ज्यादा मशहूर नेटवर्क कौन सा है?पप्पू- कार्टून नेटवर्क.
पति पूरी रात घर से गायब रहा और
सुबह-सुबह वह वापस लौटा.
पत्नी - सुबह के 7 बज रहे हैं,
अब किसलिए आए हो,
पति - पगली नाश्ता करने के लिए आया हूं.